सागर में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी

भोपाल। सागर जिले की 16 बाल विकास परियोजनाओं अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में निम्न सारणी अनुसार रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं उप कार्यकर्ता के पदों को भरने हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन ज्ञाप क्र. मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के पत्र क्र./एफ 3 - 2 / 06 / 50 - 2 , भोपाल दिनांक 23 . 7 . 2009 के निर्देशानुसार दिनांक 06 . 07 . 2015 से 21 . 07 . 2015 तक आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त आवेदन संबंधित कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यालयीन समय में जमा किये जायेंगे।

रिक्त पदों की परियोजनावार विवरण सारणी

क्र.परियोजना का नामरिक्त पदों का विवरण
कार्यकर्तासहायिकाउपकार्यकर्ता
1 .सागर ग्रामीण 012110
2 .सागर ग्रामीण 02210
3 .सागर शहरी 01450
4 .सागर शहरी 02030
5 .राहतगढ़201
6 .खुरई010
7 .बीना शहरी200
8 .बीना ग्रामीण220
9 .मालथौन020
10 .बण्डा330
11 .शाहगढ़010
12 .रहली100
13 .गढ़ाकोटा201
14 .देवरी101
15 .केसली300
16 .जैसीनगर050
योग24343

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योगयता 12 वीं कक्षा,
आंगनवाड़ी सहायिका एवं उप कार्यकर्ता पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होगी।
उस कैलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी को आवेदिका की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं जिस आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं आवेदक की ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
स्थायी निवास हेतु मतदाता सूची, राशन कार्ड में संबंधित आवेदक महिला अथवा शादीशुदा होने पर पति, गैर शादीशुदा होने पर पिता का नाम होने पर निवास मान्य किया जावेगा।
उक्त दोनों भी उपलब्ध नहीं होने पर एस.डी.एम./तहसीलदार द्वारा जारी स्थानीय निवास के प्रमाणपत्र को मान्य किया जा सकता है।

रिक्त पदों के आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के ग्रामों की नामवार सूची एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित शासन के नियम व शर्तें संबंधित कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला एवं बाल विकास, जिला सागर (म.प्र.)
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!