सागर। मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी में अनुकंपा नियुक्ति के लिए 15 सालों से परेशान हो रहे आश्रितों ने सोमवार को कंपनी के खिलाफ विरोध जताते हुए मकरोनिया स्थित सर्किल कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया और सीईओ को ज्ञापन सौंपा।
मप्र विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल के जबलपुर से आए असगर खान, जुगल किशोर विश्वकर्मा, विकास गूजर, सचिन नामदेव, जय यादव ने बताया कि सोमवार को कंपनी की ओर से अनुकंपा प्रकरणों का निराकरण करने के लिए हमें बुलाया गया था। इसके लिए बाकायदा लेटर भी भेजे गए थे। संभाग भर से लोग यहां प्रकरणों के निराकरण के लिए आए थे। लेकिन दोपहर तक केवल बाबूओं ने दस्तावेज जमा किए थे। चीफ इंजीनियर व अन्य कोई अधिकारी हमारी सुनने नहीं आया। दोपहर बाद हमें वापस जाने का बोल दिया। करीब 200 आश्रित नौकरी की आस में आए थे। सचिन नामदेव के अनुसार पहले 10 जुलाई को शिविर लगाया था। इसमें साल 2000 से 2012 तक के दौरान विभाग में कार्यरत कर्मचारियों जिनकी दुर्घटना में मौत हुई थी उनको बुलाया गया था।
भेदभाव के आरोप
कर्मचारियों की सामान्य मौत और उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के मामले में सोमवार को शिविर लगाया था। इसमें टीए स्तर के 28 पदों पर भर्ती की जानकारी दी गई थी। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। कंपनी के अधिकारियों ने हमें मूर्ख बनाया है। गुस्साए आश्रितों ने बाद में सीई प्रकाश कावड़े के नाम से एसीई को ज्ञापन सौंपा है। इसमें अनुकंपा नियुक्ति में भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं।