टीकमगढ। थाना दिगौडा के ग्राम पंचयात नादिया मे पंचायत द्वारा सडक निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे उपजे विवाद को लेकर एक 75 वर्षीय बृद्धा की सरपंच पति सहित एक दर्जन लोगो ने मारकर हत्या कर दी।
घटना के संबंध मे दिगौडा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र घनश्याम लोधी ने का आरोप है कि सरपंच श्रीमती मीराबाई का पति मेरी पैतृक जमीन में सरकारी सडक बना रहा है जिसकी शिकायत एसडीएम जतारा से की गई थी। जिस पर एसडीएम ने रोक लगाई थी। इसके बाद भी सरपंच अपने समर्थको के साथ मेरी जमीन मे सडक बना रहा था।
जब मेरी माॅ पार्वती 75 बर्षीय ने मना किया तो सरपंच पति सहित एक दर्जन लोगो ने मेरी माॅ के साथ मारपीट कर दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गइ।