मुंबई, 8 दिसंबर 2025: यह न्यूज़ IPO LISTING GAIN वालों के लिए है। स्टॉक एक्सचेंज में आज टोटल पांच कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं इनमें से तीन कंपनियों का GRAY MARKET PREMIUM 18% से 33% के बीच है। अलॉटमेंट मिल गया और लिस्टिंग तक कंपनी की डिमांड बनी रही तो सिर्फ 8 दिन में 18 से 33% प्रॉफिट बन जाने की उम्मीद है।
जिन कंपनियों की आज लिस्ट हुई उनमें क्या मिला
आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में Ravelcare की सबसे धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। यह आईपीओ 1 दिसंबर को ओपन हुआ था और क्लोजिंग 3 दिसंबर को थी। क्लोजिंग वाले दिन इस कंपनी का GMP 60.00% चल रहा था। क्लोजिंग के बाद 6 दिसंबर तक 61.54% रहा। आज जब कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग हुई तो 57.69% GAIN हुआ। जितने भी लोगों को इस कंपनी के शेयर्स ₹130 में अलर्ट हुए हैं यदि वह आज के आज बेच देते हैं तो उनको ₹130 के बदले ₹201 मिलेगा। मोटा-मोटा 60% की उम्मीद थी 55% मिलेगा।
Invicta Diagnostic के लिए ग्रे मार्केट में कोई सेंटीमेंट नहीं था। आईपीओ ओपन होने के बाद केवल एक दिन ₹3 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई थी। उसके बाद सब जीरो ही जीरो है लेकिन आज जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की लिस्टिंग 99 रुपए पर हुई है। यानी इस कंपनी के शेयर्स जितने भी लोगों को मिल गए हैं उन सब को आज की स्थिति में 16.47% का प्रॉफिट हो गया है।
उपरोक्त के अलावा Speb Adhesives ने भी 7.14% का प्रॉफिट दे दिया है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी के लिए भी कोई सौदेबाजी नहीं हुई थी।
आज कितनी कंपनियों से मुनाफे की संभावना है
स्टॉक एक्सचेंज में आज पांच कंपनियों (Riddhi Display Equipments, K. V. Toys India,Corona Remedies IPO, Prodocs Solutions, Wakefit Innovations) के आईपीओ ओपन हुए हैं। इनमें से तीन कंपनियों के लिए ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है।
K. V. Toys India SME IPO GMP
प्लास्टिक के खेल खिलौने बनाने वाली महाराष्ट्र की कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी। ₹10 वाले शेयर के लिए 239 रुपए मांग रहे हैं। 2 दिसंबर को जब आईपीओ प्रिंस ओपन की गई तो ₹24 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हुई थी। यह लगातार बढ़ती जा रही है और आज जब आईपीओ ओपन हो रहा है तब ग्रे मार्केट में ₹80 प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है। इस प्रकार K. V. Toys India SME IPO GMP 33.47% चल रहा है। आईपीओ की क्लोजिंग 10 दिसंबर को होगी। यानी फाइनल डिसीजन के लिए अभी थोड़ा वक्त है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वाले भी ट्राई कर सकते हैं क्योंकि आईपीओ फ्रेश है। पब्लिक का ₹40.15 करोड़ कंपनी के कारोबार में लगाया जाएगा।
Corona Remedies IPO GMP
यह बड़ी मजेदार कंपनी है। कंपनी ने इन्वेस्टर्स को दिखाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज में जो डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किए हैं। उसमें साफ लिखा है कि पिछले कुछ सालों में हमने घाटा उठाया है और हो सकता है अगले कुछ सालों तक घाटे में रहें। यह भी हो सकता है कि, हम आगे जो बिजनेस करने जा रहे हैं, उससे हमको जितनी उम्मीद है उतना प्रॉफिट ना हो। फिर भी हमको ₹10 वाले शेयर के बदले ₹1062 चाहिए। और हां, इस आईपीओ से जो पैसा मिलेगा वह हम अपने पुराने इन्वेस्टर्स में बांट देंगे। आईपीओ के पैसे से कंपनी की तरक्की नहीं होने वाली है।" मैनेजमेंट के इतने क्लियर कट मैसेज के बावजूद ग्रे मार्केट में कंपनी के लिए दीवानगी बनी हुई है। हां थोड़ी कमी आई है। 3 दिसंबर को 28% से शुरू हुई थी। 34% का हाई टच किया लेकिन 6 और 7 दिसंबर लगातार गिरावट दर्ज हुई है। आज 27% पर ओपनिंग हुई है। आईपीओ की क्लोजिंग डेट 10 दिसंबर है। यानी तब तक और इंतजार कर सकते हैं।
Wakefit Innovations IPO GMP
गद्दा बनाने वाली कंपनी अब home and sleep solutions company बनने जा रही है। कब तक लॉस में थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में पिछले 6 महीने में प्रॉफिट दिख रही है। फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग में क्या होगा पता नहीं। लेकिन ग्रे मार्केट में 2 दिसंबर से लेकर आज तक 18.46% प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है। ना एक पैसा ऊपर ना एक पैसा कम। यह एक अच्छी बात है या डाउटफुल इसका फैसला तो आपको ही करना है लेकिन डिसीजन बनाने के लिए आपके पास 10 दिसंबर तक का टाइम है।
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ आर्टिकल केवल एजुकेशन और नॉलेज के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है। इसके माध्यम से हम किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए अथवा ग्रे मार्केट के ट्रेंड पर विश्वास करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं। कृपया इन्वेस्टमेंट के सभी फैसले अपनी व्यक्तिगत रिसर्च अथवा फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह पर करें।
.webp)