नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव पिछले 5 सालों में सबसे निचले स्तर पर आ गया है। एमसीएक्स पर आज सोना 25 हजार के स्तर से नीचे खुला, वहीं चांदी में 34 हजार रुपए से नीचे शुरुआत हुई है। जानकार बता रहे हैं कि सोने पर लोअर सर्किट में 4 फीसद की कमी की गई है। इसके अलावा अमेरिका में इस साल ब्याज दर बढ़ने के संकेत ने भी सोने की कीमत में कमी लाई है।
आज के कारोबार में एमसीएक्स पर सोने में 2% की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोना 25 हजार से नीचे के स्तर पर आ गया है। वहीं चांदी में भी करीब 1.76% की गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमत में कमी आज लोअर सर्किट 4 फीसद कम करने से हुआ है।
जानकारों का मानना है कि सोने में ये गिरावट रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती के कारण देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा दरें बढ़ाने के संकेत ने भी सोने में गिरावट दर्ज की है।
क्या है लोअर सर्किट
लोअर सर्किट का मतलब है कि सोने की कीमत में आज तक की सबसे न्यूनतम कमी। यानी सोने में लोअर सर्किट आज 4 फीसद कम किया गया है। यानी आज के दिन सोना में इससे ज्यादा कमी नहीं होगी। अगले फिर इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है।