भोपाल। व्यापमं के कारण मप्र में भले ही भाजपा को अफसोस ना होता हो परंतु हिमाचल में भाजपा का सर शर्म से झुक गया है। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद शांता कुमार ने अमित शाह को चिट्टी लिखकर यह भाव प्रकट किए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के ज्यादातर जमीन से जुड़े दिग्ग्ज नेता व्यापमं मामले में भाजपा के रुख से नाराज हैं।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब वरिष्ठ बीजेपी सांसद शांता कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस बारे में चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि व्यापम घोटाले से एनडीए सरकार की छवि को धक्का लगा है और 'हम सब का सिर शर्म से झुक गया है।'आज अखबार और समाचार चैनल जिस तरह की कहानियां लिख रहे हैं, सुना रहे हैं, उससे किसी भी भारतीय का निराश-हताश होना स्वाभाविक है। भाजपा का कार्यकर्ता तो सिर झुकाकर चल रहा है।'