इंदौर। अपने क्षेत्र की जनता को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए एक विधायक ने मंत्री से कहकर उसी क्षेत्र में बिजली कटौती का शेड्यूल तैयार करवा लिया। इसके लिए उन्हें इंदौर-भोपाल एक करना पड़ा, तब जाकर इसकी अनुमति मिली।
ये विधायक हैं सुदर्शन गुप्ता। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र-1 के करीब चार लाख लोगों को सुचारु पानी मिले और कोई मोटर लगाकर डायरेक्ट पानी न खींचे, इसके लिए सुबह सात से आठ बजे तक बिजली कटौती शुरू करवा दी। उनके क्षेत्र में वार्ड 1 से 19 तक आते हैं, जिनमें ज्यादातर इलाकों में सुबह कटौती हो रही है।
साथ में होगा मेंटेनेंस
कटौती के लिए गुप्ता ने बिजली कंपनी के सीएमडी नंदकुमारन से कहा था, लेकिन उन्होंने 24 घंटे बिजली देने के आदेश का हवाला देते हुए इससे इंकार कर दिया था। इसके बाद गुप्ता ने ऊर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल को बताया। फिर मंत्री के आदेश पर तय हुआ कि पानी का समय सुबह सात से आठ है तो कटौती भी उसी वक्त की जाएगी।
इसी दौरान बिजलीकर्मी मानसून पूर्व का मेंटेनेंस कर सकेंगे। इसी कारण कंपनी को अब मेंटेनेंस के लिए कटौती का शेड्यूल जारी नहीं करना पड़ रहा है। शुक्ल ने गुप्ता को बताया यही व्यवस्था उन्होंने अपने क्षेत्र में कर रखी है।
जनता हो गई सुखी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में कम दबाव से पानी आने की शिकायत मिल रही थी। कुछ लोगों द्वारा नलों के समय मोटर लगाकर डायरेक्ट पानी खींचा जा रहा था। इस कारण मैंने पानी सप्लाय के दौरान कटौती का शेड्यूल तैयार कराया। अब गरीब बस्तियों में भी नर्मदा का पानी पहुंच रहा है। मैं क्षेत्र में हर साल कटौती करवाता हूं, ताकि घर-घर पानी पहुंचे।
ऊर्जा मंत्री से बात कर समस्या बताई तो उनका भी कहना था वे भी अपनी विधानसभा में पानी सप्लाय के वक्त कटौती करवाते हैं। इसके बाद मंत्री के आदेश पर सीएमडी ने कटौती प्लान कर दिया। अब जनता सुखी हो गई है, सभी को पानी मिल रहा है।