भोपाल। यूं तो मुख्यमंत्री महोदय ने सरकारी कार्यों में पतियों की दखलअंदाजी को स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित कर दिया है परंतु राजधानी में भाजपा के जनप्रतिनिधि कहां किसी की सुनने वाले। नगरनिगम की जोन 6 की मीटिंग में जोन अध्यक्ष सरोज जैन के पति राकेश जैन खुद बैठक लेने जा पहुंचे। जब आपत्ति जताई तो धमकाने लगे, गुर्राए और उनके समर्थन में भाजपा के दूसरे पार्षदों ने धरना भी दिया।
नगर निगम के जोन छह की बैठक में बुधवार को हंगामा हो गया। कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेना ने बैठक में जोन अध्यक्ष सरोज जैन के पति राकेश जैन की मौजूदगी पर आपत्ति दर्ज कराई। इस पर उनका सरोज जैन और अन्य भाजपा नेताओं से विवाद हो गया। मोनू ने राकेश जैन को बैठक से बाहर करने के लिए हंगामा कर दिया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं।
मोनू सक्सेना ने निगम के अपर आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला और कमला नगर थाने में जोन अध्यक्ष के पति पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की शिकायत की, जबकि सरोज जैन और भाजपा नेताओं ने कमला नगर थाने में मोनू सक्सेना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर धरना दिया।
जोन अध्यक्ष के पति राकेश जैन का कहना था कि वे बैठक में मार्गदर्शक की भूमिका में थे और दर्शक दीर्घा में बैठे थे। हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि बैठक में दर्शक दीर्घा कहां थी और इसका प्रावधान निगम के नियम में है या नहीं।