भोपाल| जिला अदालत ने तत्कालीन पिपलानी थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 26 जून को होगी। आरोपी अमर सिंह उर्फ टिंकू के खिलाफ पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव दुबे की अदालत में चल रही है। इस मामले में पिपलानी थाने के तत्कालीन टीआई (वर्तमान में टीआई हबीबगंज) सुधीर अरजरिया विवेचक थे। इस मामले में गवाही के लिए उन्हें कई बार समन जारी किया गया। इसके बाद जमानती वारंट जारी हुआ और पिछली पेशी पर भी अरजरिया कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इस पर अदालत ने बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
टीआई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
June 11, 2015