भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित वर्ष 2015 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को लैपटॉप क्रय करने के लिये पच्चीस हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
इस साल प्रदेश में करीब दस हजार से अधिक छात्र इस श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। लैपटॉप वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी पांच जुलाई को भोपाल में राज्यस्तरीय समारोह में किया जायेगा। समारोह भोपाल के लाल परेड पर स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में भाग लेने के लिए भोपाल जाने वाले छात्रों को लाने-ले जाने की पूरी व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी। डीईओ अजय कटियार ने बताया कि प्रत्येक दस छात्रों पर एक शिक्षक का उत्तरदायित्व तय किया गया है ताकि समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को किसी प्रकार असुविधा न हो।
समारोह में छात्रों के लिए जो सम्मान पत्र तैयार किए जायेंगे। इन्हें शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं।