भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने डीमेट में फर्जी तरीके से एडमिशन कराने वालों की लिस्ट शनिवार दोपहर जारी की और शाम होते होते वो कानूनी जाल में फंस गए। जस्टिस गोहिल ने उनके आरोप को खारिज करते हुए उनके खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करने का ऐलान किया है।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि अभय गोहिल ने अपनी बेटी का डीमेट के जरिये गलत तरीके से मेडिकल में एडिमशन कराया है। यादव ने कहा कि डीमेट घोटाले में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री आैर अफसर शामिल हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएगी। उधर, इन आरोपों से नाराज जस्टिस गोहिल ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत हैं। वे निसंतान हैं। उनके कोई बच्चा नहीं है।