भोपाल। आॅशिमा मॉल के सामने जिला न्यायालय के जज अशोक भारद्वाज की कार को टाटा सफारी में सवार दो लोगों ने टक्कर मार दी। मिसरोद पुलिस के अनुसार निरुपम पैलेस, जाटखेड़ी में रहने वाले जज अशोक भारद्वाज कल शाम करीब साढे छह बजे अपनी कार से कोर्ट से घर लौट रहे थे कि तभी बीच रास्ते से एक टाटा सफारी क्रमांक एमपी 04 टीए 0967 ने पीछा करना शुरू किया। एक बार उसने जज की कार को हिट करने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो फिर से पीछा करके सफारी चालक ने आॅशिमा मॉल के पास जज की कार को बांयी ओर से हिट किया।
आरोप है कि दोनों बदमाशों ने जज को जान से मारने की कोशिश की थी। टाटा सफारी क्रमांक एमपी 04 टीए 0967 ट्रैवल्स में अटैच है। यह गाड़ी रुचि सिंह एचआईजी 141 हनी होम्स, नयापुरा कोलार के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस को अब यह पता नहीं चल सका है कि टाटा सफारी में सवार दो लोग कौन थे।
---------
जज की कार को टाटा सफारी ने टक्कर मारी गई है। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अंशुमान सिंह, एसपी
साउथ, भोपाल