कालाचश्मा: कलेक्टरों के समर्थन में सोशल मीडिया

रायपुर। बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया और दंतेवाड़ा कलेक्टर केसी देवसेनापति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के दौरान सही पोशाक नहीं पहनने पर राज्य सरकार की ओर से चेतावनी नोटिस दिए जाने को लेकर प्रशासनिक हलकों में बवाल मचा हुआ है।

राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया में भी माहौल बन रहा है। वहीं राज्य सरकार अपने रुख पर कायम है। राज्य के आला अधिकारियों का कहना है कि मुख्य सचिव विवेक ढांड, एसीएस एनके असवाल, प्रमुख सचिव आरपी मंडल, सचिव डीके श्रीवास्तव व बस्तर कमिश्नर दिलीप वासनीकर प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए निर्धारित पोशाक बंद गले के कोट में थे, तो कलेक्टरों को भी प्रधानमंत्री या राज्यपाल की अगवानी जैसे मौकों पर अपने पद की गरिमा का तो ख्याल रखना पड़ेगा।

हालांकि छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री की अगवानी के दौरान जिला कलेक्टरों का सही पोशाक नहीं पहनना कोई बड़ा विषय नहीं है। इसके लिए कलेक्टरों को चेतावनी नोटिस देने या लिखा-पढ़ी करने की जरूरत नहीं थी। केवल उन्हें टेलीफोन पर समझाइश देकर भी काम चल सकता था कि भविष्य में वे इस तरह का कृत्य न करें जो उनके पद की गरिमा के विपरीत हो।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!