किसानों को 53 किलो के बदले मिल रही है 50 किलो की पर्ची

Updesh Awasthee
रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। जिला मे एक सैकडा से अधिक गेहूॅ खरीदी केन्द्र बनाये गये हे केन्द्रो पर किसानो का गेहूॅ सरकारी रेट पर खरीदना सुनिष्चित हे लेकिन गेहूॅ खरीदी केन्द्रो पर सेवा सहकारी समिति प्रबंधको सैल्समैनो द्रारा किसानो का गेहूॅ मनमाने तरीका से लिया जा रहा हे जागरूक किसान इस मनमानी की शिकायत जिला खाद्य आपर्ति अधिकारी के पास कर रहे और संबंधित अधिकारी खरीदी केन्द्रो पर जाॅच करने पहुच रहा हे लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नही मनमानी जस की तस जिससे जगजहिर हो रहा हे की इस मनमानी मे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की सलिप्तता निष्चित है।

सूत्रो का कहना हे की जिला मे एक सैकडा से अधिक गेहूॅ खरीदी केन्द्र बनाये गये हे सरकारी रेट 1450 पर किसानो का गेहूॅ खरीदा जा रहा हे समिति प्रबंधको सैल्समैनो द्रारा किसानो के गेहूॅ की तुलाई मनमाने तरीके से कर रहा हे 50 किलो की भर्ती बायदाने मे 52.53.किलो की तुलाई की जा रही है। किसानो के गेहूॅ की इस प्रकार की तुलाई के संबंध मे  जब कोई जागरूक किसान जानना चाहता हे की यह तुलाई कैसी हो रही हे तब समिति प्रबंधक द्रारा सटीक जबाब दिया जाता हे की 1.किलो का बायदाना पलेदारी तुलाई की देनदारी क्या हम अपने घर से देगे और तुम्हारा गेहूॅ खराब हे मुझे नही लेना ले जाओ इतना सुनते ही बेचारा किसान सकपका जाता हे और अपना षोशण अपनी आॅखो के सामने देखता रहता हे कुछ एक किसान इस भर्रासायी की षिकायत जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के पास करने गये अधिकारी दवे पाव जाॅच करने आया और अपना कमीषन लेकर जिस पाव से आया उसी पाव से वापिस चला गया कार्यबाही के नाम पर कुछ नही इस तरह गेहूॅ खरीदी केन्द्रो पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की मिली भगत से यह मनमानी की जा रही हे समिति से जुडे अपुश्ट सूत्रो ने बताया हे की प्रत्येक एक क्वाटंल गेहूॅ पर प्राषासनिक अधिकारी को 5 पाॅच रूपया कमीषन देना पडता हे इसी प्रकार जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 4 चार रूपया व खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी को 2 दो रूपया प्रत्येक क्वाटंल गेहूॅ पर कमीषन देना पडता हे इसकी पूर्ति किसानो से की जायेगी
इस प्रकार से जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की हो रही हे बल्ले बल्ले

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!