रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। बल्देवगढ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचयात देवरी मे आधी रात 12 बजे के लगभग 70 वर्षीय बृद्ध दंपति को हार मे सोते समय आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने लाठी डण्डो से जमकर मारपीट की और पाॅलीथिन को जलाकर बृद्ध घायल दंपति के शरीर पर पाॅलीथिन की जलती हुई बूदों को डाला गया हमलावर जलती हुई पाॅलीथिन को जब तक डालते गये तब तक दोनो का शरीर पुरी तरह जलकर बेहोश नही हो गये दोनो घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बल्देवगढ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचयात देवरी से 1 किलो मीटर दूर हार मे दयाराम यादव उम्र 70 बर्श अपनी पत्नि प्रेमबाई 65 बर्श के साथ रहते थे दोनो हार मे रात्रि मे सो रहे थे आधी रात मे 12 बजे के लगभग आधा दर्जन अज्ञात बदमाषो ने हमला करते हुये लाठी डण्डो से जमकर मारपीट कर घायल कर जलती हुई पाॅलीथिन की बूदो को दोनो घायलो के षरीर पर डाला गया और जब तक डालते गये तब तक घायल दंपति बेहोष नही हो गये सुबह जब दोनो दंपति दयाराम व प्रेमबाई घर नही पहुचे तो परिजन के बच्चे हार मे देखने गये बचचो ने देखा की दोनो जली हुई अवस्था मे पडे बच्चो ने परिजनो को सूचना दी परिजनो ने बेहोषी की हालत मे घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया घायल दयाराम यादव ने पुलिस को दिये अपने बयान मे बताया हे की हमलाबार 6 थे सभी ने मारपीट कर पाॅलीथिन से जलाया हे जिससे पुरा षरीर जल गया हे दयाराम सहित प्रेमबाई बुरी तरह जख्मी हो गये हमलाबार कौन थे दयाराम ने बताया हे की गाॅव के ही दषरथ कल्लू यादव से जमीनी बिबाद चल रहा हे गत दिवस बिबादित जमीन से एक सैज का पेड काटा था जिससे वह रंजिष मानकर देख लेने की धमकी दे रहे थे जमीनी बिबाद को लेकर आरोपियो ने बारदात को अंजाम दिया लेकिन बल्देवगढ थाना पुलिस ने घायल के बयान पर भरोसा न करके अज्ञात तीन आरोपियो पर धारा 458.आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जाॅच प्रारंभ कर दी हे