रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। ग्राम ककरवाहा मे स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी समिति है जिस पर लंबे समय से संबंधित अधिकारियो की मिलीभगत से खादयान की कलाबाजारी की जा रही थी। जिसकी शिकायत बीते दिवस सीएम भोपाल से की गई। जिसकी जाॅच खाद नागरिक आपूर्ति अधिकारी समद खाॅ. द्वारा की गई। जाॅच में खादयान में हेरा फेरी, स्टोक मे गडबडी पायी गई। जिस पर खाद्य अधिकारी ने संबंधित थाना बडागाॅव मे सूचना देकर एफआईआर दर्ज करायी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी समिति प्रबंधक राजाराम राय पर 3/7 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
समिति प्रबंधक पर मामला दर्ज होते ही चार्चाओ का बाजार गर्म हो गया। चार्चाओ पर यकीन किया जाये तो मगरमच्छ बच निकला और छोटी मछली फंस गई। खादयान की कलाबाजारी मे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की मिलीभगत रहती है और प्रत्येक माह कमीशन संबंधित अधिकारी तक पहुचता है लेकिन जाॅच मे छोटा कर्मचारी फस जाता हैं और बडा अधिकारी बच निकलता है।
ककरवाहा प्राथमिक कृषि समिति गेंहू खरीदी केन्द्र है जहां पर किसान अपना गेंहू लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन समिति मे ताला लगा होने से किसान इंतजार करके अपने घर वापिस लौट रहे हैं। इस समास्या से जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अंजान बना हुआ है।
