भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने व्यापमं के जरिए हुई भर्ती परीक्षाओं में आरक्षण नियमों का पालन नहीं होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने एसआर्ईटी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इसकी जांच एसटीएफ से कराने की मांग की है। ये मुद्दा लहार से कांग्रेस विधायक डॉ.गोविंद सिंह ने विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से उठाया था पर सरकार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
विधायक डॉ.गोविंद सिंह ने विधानसभा में प्रश्न पूछा था कि व्यापमं की नियुक्तियों में अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का प्रावधान है या नहीं? जिस तारीख से व्यापमं को शासकीय नौकरियों के लिए भर्ती के अधिकार दिए गए हैं उस वक्त से 2013 तक जो भर्तियां हुई उसके नियम क्या रहे। इनका प्रकाशन किया गया या नहीं। इन सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले जबकि, घोटाले की जांच में ये भी अहम बिंदु हैं। इसलिए एसआईटी इस मुद्दे की जांच कराए।