भोपाल। महाराष्ट्र का एक मोस्ट वांटेड अपराधी बीते रोज मप्र पुलिस की कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उनके 4 साथियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का दावा है कि ये कुख्यात अपराधी कटारा हिल्स के एटीएम बूथ में डाका डालने के लिए इकट्ठे हुए थे।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटारा हिल्स इलाके में नहर की पुलिया के पास कुछ अपराधी वारदात के इरादे से इकट्ठे हुए हैं। इस आधार पर पुलिस ने स्टीम कार क्रमांक एमपी-23-एल-9669 को घेर लिया।
पुलिस ने बुदनी निवासी वरुण वर्मा(22) उसका भाई गुलशन वर्मा(24), देवरी सागर निवासी प्रकाश यादव(21) और संजय यादव(21) को पकड़ लिया। धरपकड़ के दौरान इनका साथी गैंग लीडर राजा उर्फ राजेश्वर पुलिस पर पिस्टल तानकर भाग निकला। तलाशी में वरुण के पास से 315 बोर का कट्टा, गुलशन से ताला तोड़ने का औजार, प्रकाश से छुरी और संजय के पास से रॉड बरामद हुई।
वारदात का तरीका
पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनकी गैंग के आधा दर्जन लोग विभिन्न मामलों में इंदौर, भोपाल की जेल में बंद हैं। वे लोग अपराध में चोरी की अथवा सस्ती सेकेंड हैंड कार का इस्तेमाल करते थे। वारदात के पहले संबंधित स्थान की रैकी कर लेते थे।
गैंग के सदस्य अच्छी कॉलोनियों में मकान किराए पर लेते थे। छह माह के अंदर वह अपना ठिकाना बदल देते थे। इनके पास से पुलिस ने कार, बाइक, एलईडी टीवी, साने, चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। बदमाशों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बड़े मामलों का खुलासा
पकड़े गए युवकों ने शहर में 23 स्थानों पर चोरी की वारदात करना कबूल की हैं। इनमें
27नवंबर-14 को स्टलिंग केसल्स में वारदात के दौरान गार्ड अमृतलाल को गोलीमारकर भाग निकलना।
11जनवरी-15 को नेहरूनगर स्थित भगवान पारसनाथ के मंदिर से चांदी के 11 छत्र चोरी करना
मकोका के तहत महाराष्ट्र जेल में बंद रह चुका है राजा
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ राजा उर्फ राजेश्वर(25) महाराष्ट्र का वांडेट है। वह पूर्व में वहां महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आरगेनाइज्ड क्राइम एक्ट(मकोका) के तहत जेल में बंद था। महाराष्ट्र पुलिस को वहां की कई आपराधिक वारदातों में राजा की शिद्दत से तलाश है।