रतलाम। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के लिए रेलवे दो विशेष ट्रेन चलाएगा। इनमें से एक मुंबई व एक अजमेर से चलेगी। दोनों ट्रेनें रतलाम होकर जाएंगी।
बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-ट्रेन (09620) बांद्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से रात 12.15 बजे रवाना होकर इसी दिन रात 8.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इससे पहले ट्रेन (09619) अजमेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 25 अप्रैल रात 12.15 बजे अजमेर से रवाना होकर उसी दिन शाम 5.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल कोच रहेंगे।
अजमेर-भोपाल स्पेशल-ट्रेन (09623) अजमेर-भोपाल उर्स स्पेशल 24 अप्रैल को अजमेर से शाम 4.40 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 6.45 बजे भोपाल पहुंचेगी। (09624) भोपाल-अजमेर स्पेशल 25 अप्रैल को भोपाल से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और इसी दिन रात 10.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।