इंदौर। समय के अनुरूप हमें अपने सोच और चिंतन में परिवर्तन लाने की जरूरत है। समाज से पहले स्वयं को बदले बिना सुधार नहीं आएगा। समाज से हमें जो लेना है वह पूरे हक से लें, लेकिन बदले में अपनी ताकत भी पूरे दम से दें। हमारे विचारों में संकीर्णता का भाव नहीं होना चाहिए। हर व्यक्ति के मन में समाज के प्रति अपनत्व का विचार तभी आएगा, जब हम उसकी भावनाओं का भी मूल्यांकन करेंगे। समाज को पैसों से ज्यादा सेवा की जरूरत है।
यह बात भास्कर समूह के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल ने रविवार को आनंद मोहन माथुर सभागृह में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित आपकी समिति आपके द्वार अभियान के पांचवें शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। इस मौके पर अग्रोहा धाम यात्रा के सहयोगी बंधुओं का सम्मान समारोह भी हुआ। विशेष अतिथि समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, बालकृष्ण छाबछरिया एवं जगदीश अग्रवाल बाबाश्री थे। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष किशोर गोयल, महामंत्री राजेश बंसल, गणेश गोयल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकड़ा, संजय गोयल ने स्वागत किया।
इंदौर-उज्जैन मार्ग महाराजा अग्रसेन के नाम पर, समाज करेगा सौंदर्यीकरण
समारोह में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोयल ने कहा कि वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने इंदौर-उज्जैन मार्ग का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की घोषणा की थी। इस संबंध में श्री अग्रवाल ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इंदौर अग्रवाल समाज के शिष्ट मंडल के साथ भेंट करेंगे और वहां से प्रवेश द्वार निर्माण तथा मार्ग के सौंदर्यीकरण की योजना की अनुमति प्राप्त करेंगे।