ग्वालियर। ओरिएंटल माइन क्रेसर पर काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना के बाद नाराज परिजन ने हजीरा चौराहे पर लाश रखकर चक्काजाम कर दिया। क्रेसर पर काम करने वाले संजय हलदार की मौत त्रिपुरा में हुई है।
परिजन का कहना है कि क्रेसर का संचालक संजय को कानपुर का बोलकर गया था औऱ उसे त्रिपुरा ले गया। उनका कहना है कि मौत के चार दिन पहले तक बात हुई थी लेकिन उसके बाद कंपनी का फोन आया कि उसकी तबियत खराब हैं और कर्मचारी उसकी लाश लेकर ग्वालियर आ गए।
उनका कहना है कि न तो कंपनी कोई जवाब दे रही है। ना ही कर्मचारियों ने संतोषजनक जवाब दिया। परिजन ने मामले की शिकायत थाने में करते हुए लाश का दोबारा पोस्टमार्टम और मुआवजे की मांग की है। वहीं चक्काजाम की खबर लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामले को शांत कराया।