भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब अपनी ओएमआर आंसरशीट अाॅनलाइन देख सकेंगे। व्यापमं सभी ऑफलाइन परीक्षाओं की ओएमआर आंसरशीट की इमेज स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करेगा।
इस सुविधा का उद्देश्य ओएमआर आंसर शीट में गड़बड़ी की संभावना को रोकना है। पहली बार शुरू हो रही यह सुविधा अगस्त माह के बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थियों को मिल सकेगी। पीएमटी सहित आधा दर्जन से ज्यादा प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी के बाद व्यापमं पूरे सिस्टम को मजबूत बना रहा है। इसकी शुरुआत ओएमआर शीट को टेम्परिंग प्रूफ कर की जा रही है। अभी जो सिस्टम लागू है, उसमें मशीन केवल आेएमआर शीट में परीक्षार्थियों द्वारा किए काले गोलों को स्कैन करती है। इससे डाटा में गड़बड़ी की आशंका रहती है।