खंडवा। पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने से हंगामा मच गया। पुलिस जहां मामले को आत्महत्या बता रही है। वहीं परिजन हत्या का मामला बता रहे हैं। परिजन का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना के चलते उसने ये कदम उठाया है।
दरअसल पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद विनय नाम के युवक को हिरासत लिया था। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन ने थाने और अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। पुलिस का कहना है कि युवक ने शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाई है। वहीं परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने न तो उन्हें हिरासत में लेने की जानकारी दी और न हीं मौत की खबर उन्हें दी गई है। आलाअधिकारी अब मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं।