भोपाल। मप्र में अब लड़कियों एवं महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पैसे नहीं देने होंगे। महिला सशक्तिकरण योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए दो पहिया और चार पहिया वाहनों का निशुल्क ड्रायविंग लाइसेंस देगी। इसके लिये उन्हें सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना होगा।
मप्र में एक आंकड़े के मुताबिक पांच महिलाओं में से एक के पास ही ड्राइविंग लाइसेंस है और इस कारण से देश में मप्र का स्थान ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में 10वें नंबर पर आता है। उसी के मद्देनजर महिला सशक्तिकरण योजना के तहत महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेस के प्रति जागरूक करना और यह सुविधा उपलब्ध कराना है। अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रति महिला से 500 रूपए फीस के रूप में वसूले जाते थे। लेकिन अब इस योजना से उनके लाइसेंस फ्री में बनाए जाएंगे। परिवहन विभाग ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसको अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में लागू किया जाएगा।