किसानों के लिए नाचेंगी सांसद हेमामालिनी

मुंबई। अपनी लोकसभा सीट के ओलापीड़ित किसानों के लिए सांसद हेमामालिनी ने एक अनूठा तरीका निकाल लिया है। वो श्रीकृष्ण महोत्सव में खुद प्रस्तुति देंगी और इस महोत्सव से होने वाली आय पीड़ित किसानों में बांट दी जाएगी। वह अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करना चाहती हैं और इस आयोजन के लिए उन्होंने आपको भी आमंत्रित किया है।

मंगलवार को श्रीकृष्ण महोत्सव की उद्घोषणा के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। महोत्सव का आयोजन 25 एवं 26 अप्रैल को मथुरा के वृंदावन चंद्रोदया मंदिर के प्रांगण में होगा। मथुरा में निर्मित हो रहा यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है।

महोत्सव के लिए 10 एकड़ जमीन में श्रीकृष्ण की नगरी बसाई गई है। उसमें उनके जीवनयात्रा की झलक मिलेगी। महोत्सव की जानकारी देते हुए हेमा ने कहा, 'पहले दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 11 एवं 12 अप्रैल को होना था। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इस महोत्सव से होने वाली आय को मथुरा के पीडि़त किसानों में वितरित किया जाएगा।

महोत्सव का उद्देश्य ब्रज की कला और संस्कृति को दर्शाना है।' उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद मुझे लगा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थली में विकास की बहुत जरूरत है। मुझे लगा कि इसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करना चाहिए। इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मथुरा में यह अपनी तरह का पहला महोत्सव होगा।

महोत्सव में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रम कृष्णजी पर ही आधारित होंगे। महोत्सव में हेमा मालिनी स्वयं प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा श्रद्धा कपूर, गोविंदा, परिणीति चोपड़ा, उदित नारायण, अर्जुन कपूर व हुमा कुरैशी जैसे कई सितारे भी अपनी प्रस्तुति देंगे। स्थानीय कलाकार भी इस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण स्टार प्लस पर 17 मई को पांच बजे किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि मथुरा को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने को लेकर आपने क्या रोडमैप बनाया है?

हेमा ने कहा कि बहुत कुछ प्लान किया है। मैं मोदी जी से भी विचार-विमर्श करती रहती हूं। वहां का सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषित यमुना की सफाई है। मथुरा के लोग यमुना के प्रदूषित पानी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने अपनी समस्याएं हमारे समक्ष रखी हैं। हमारी प्राथमिकता यमुना की सफाई करना है। हम इस मुद्दे को संसद में भी उठा चुके हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!