श्योपुर| जिले में बरसों से लंबित समस्याओं को लेकर अध्यापक कांग्रेस की जिला इकाई की ओर से सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश नायक के साथ कर्मचारी नेताओं ने ज्ञापन देते हुए बताया कि श्योपुर जिले में कई साल से करीब आठ हजार शिक्षकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
स्थिति यह है कि नगरीय निकाय श्योपुर, विजयपुर एवं बड़ौदा में कार्यरत शिक्षकों को आज तक पदोन्नति नहीं दी गई है। 12 साल की सेवा पूरी कर चुके अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला है। जिले के तीनो ब्लॉक में कार्यरत संविदा शाला शिक्षकों को तीन माह से वेतन का भुगतान के लिए तरसना पड़ रहा है।
