सेंट्रल डस्क। केन्या में गुरुवार तड़के गैरीसा यूनिवर्सिटी में सो रहे छात्रों पर आतंकियों ने ग्रेनेडों और हथियारों से हमला बोल दिया। सोमालिया के आतंकी संगठन शबाब के हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में 70 छात्र मारे गए और 65 से ज्यादा घायल हुए हैं।
गैरीसा यूनिवर्सिटी सोमालिया से लगी अशांत सीमावर्ती केन्याई इलाके में है। जानकारी के मुताबिक खूनखराबे के बाद हमलावरों ने मुस्लिम छात्रों को तो छोड़ दिया लेकिन ईसाई छात्रों को बंधक बना लिया। देर रात तक जारी मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने दो हमलावरों को मार गिराया। सरकार ने बंधकों को बचाना अपनी प्राथमिका बताया है।
अलकायदा से जुड़े शबाब के प्रवक्ता ने शेख अली मोहम्मद रेज ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने गैर मुस्लिम छात्रों को बंधक बनाया है। उसने कहा कि हम सोमालिया के खिलाफ मोर्चा खोले केन्याई सरकार को जवाब दे रहे हैं। पुलिस प्रमुख जोसेफ बोएनट ने कहा कि यूनिवर्सिटी के गेट को ग्रेनेड से उड़ाने के बाद आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।