खून से लथपथ मिली सब इंजीनियर के शेडो की लाश

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। ये एक संदिग्ध मौत का मामला है और वो भी एक सब इंजीनियर के शेडो अधिकारी की मौत का मामला। ये शेडो अधिकारी सब इंजीनियर के स्थान पर उनका काम संभालता था। आज सुबह उसकी खून से लथपथ लाश उसी के घर में मिली है। लोगों का कहना है कि इस मामले में वरिष्ठ स्तर पर जांच होनी चाहिए।

घटना के संबंध मे पलेरा थाना प्रभारी ने बताया कि सबइंजीनियर एचएन त्रिपाठी के साले राजकपूर पुत्र स्नेही गंगेले निबासी थाना अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश ने ब्लाॅक कालौनी पलेरा मे निवासरत अपने बेडरूम मे रात्रि मे देशी कटटा 315 बोर से कनपटी मे गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। मृतक का रसोइया नथ्थू ढीमर निवासी पलेरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की एचएन त्रिपार्ठी का साला राजकपूर रोज की तरह खाना खाकर अपने बेडरूम मे सोने चले गये। जब सुबह काफी देर तक जागकर बाहर नही निकले तो दरवाजा खटखटाया प्रतिउत्तर न मिलने पर खिडकी से झाककर देखा तो अपने कमरे मे खून से लथपथ पडे हुये थे। राजकपूर नथ्थू ढीमर की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर तहकीकात व मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यहा आपको बता दे जनपद पंचयात पलेरा मे पंचयात विभाग मे एचएन त्रिपार्ठी सब इंजीनियर थे जो बर्तमान मे सेक्टर बाराना और फूलपुर पंचयातो का काम देख रहे हैं। एचएन त्रिपार्ठी सब इंजीनियर का कार्य राजकपूर ही संभालता था एवं सभी पंचयातों मे निर्माण कार्य का अभिलेख तैयार करता था। जिससे राजकपूर की काफी लोकप्रियता थी। क्षेत्र मे सबइंजीनियर एचएन त्रिपाठी अधिकाॅश भोपाल सागर के दौरा पर रहते थे, जिससे जिला प्रशासन भलीभाति अवगत था।

नगर मे चार्चा है की इतना होनहार राजकपूर ने इतना बडा कदम क्यो उठाया इसके पीछे जरूर कोई कारण हे राजकपूर के फोन की काॅल डिटेल निकालकर जाॅच की जाये जो जाॅच मे अहम भूमिका निभा सकता है।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!