टीकमगढ। यहां एक रहस्मयी कुऐं में एक साथ तीन मौतों का मामला प्रकाश में आया है। यूं तो यह कुआं एक घर में स्थित है परंतु अब यह पूरे इलाके में रहस्यमयी कुआं माना जा रहा है। बीते रोज इस कुऐं में जो भी उतरा वही मर गया। एक के बाद एक लगातार तीन मौतें हुईं। कोई किसी को बचा नहीं पाया, बल्कि खुद भी मर गया।
पलेरा थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम छिदारी मे दमरू विश्वकर्मा के मकान के अन्दर कुआं है, जो उपर से पटा हुआ है। केबल थोडी निकासी थी जिसमे विधुत मोटर डली हुई थी। घटना के रोज मोटर पानी नही दे रही थी। उसी को देखने कमलेश विश्वकर्मा कुआं मे नीचे उतरा और डूबने लगा। पुत्र को कुआं मे डूबता देखकर पिता दमरू पुत्र को बचाने कुआ मे उतरा, लेकिन वो भी डूबने लगा। इस तरह पिता पुत्र को कुआ मे डूबता देखकर पडोसी भजने आदिवासी ने बचाने के उदेश्य से कुआ मे उतरा, लेकिन वो भी डूब गया।