भोपाल। तलैया इलाके में एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे आरोपी ने एक नहीं बल्कि 4 शादियां कर रखी हैं। अपने प्रेमी की सच्चाई सामने आने के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ ज्यादती की शिकायत तलैया पुलिस से की है। देर रात तक पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई के लिए अधिकारी के आने का इंतजार करने की बात कह कर इस पर ज्यादा कुछ बोलने से बचती नजर आई।
तलैया पुलिस के मुताबिक तलैया निवासी 30 वर्षीय पीड़िता एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी करती है। उसने बताया कि वह खानूगांव निवासी 35 वर्षीय सऊद नाम के एक युवक के साथ तलैया में किराये के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। पहले तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में सऊद उससे कतराने लगा। पहले तो कुछ दिन के लिए बाहर जाता था, लेकिन बाद में बिना बताए लंबे समय तक बाहर रहने लगा।
इस बीच उसने उससे बातचीत भी कम कर दी। कुछ समय पहले उसे पता चला कि सऊद की शाजहांनाबाद में किसी से शादी हो चुकी है। जानकारी जुटाने में सामने आया कि उससे उसका तलाक भी हो चुका है, लेकिन खानूगांव में किसी दूसरी महिला से उसकी शादी हुई है। वह उसी के साथ वहां रहता है। उसने खानूगांव के अलावा श्यामला हिल्स और मुंबई में भी शादी कर रखी है। वह अक्सर काम का बहाना बनाकर घर से कई दिनों तक बाहर रहता है। अभी वह मुंबई में मकान लेकर चौथी पत्नी के साथ रह रहा है।