श्योपुर। 7 अप्रैल से शुरू होने जा रही पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड के पैटर्न पर होंगी, लेकिन सिर्फ सरकारी स्कूलों में। इसलिए कि राज्य शिक्षा केंद्र ने यह पैटर्न सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए लागू किया है।
निजी स्कूलों पर इस पैटर्न को लागू करने की बाध्यता नहीं है। इसलिए निजी स्कूल संचालकों ने अपने स्तर पर पेपर तैयार कराकर परीक्षा लेना शुरू कर दिया है। उधर राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित कर सीईओ जिला पंचायत को कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। गौरतलब है कि पहली दफा राज्य शिक्षा केंद्र पांचवीं और आठवीं की परीक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए माशिमं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। इसके लिए सीडी में भोपाल से पेपर तैयार करा कर जिले में भेजे जाएंगे। इन पेपरों को जिला स्तर पर प्रिंट कराकर संबंधित स्कूलों में भेजा जाएगा। साथ ही परीक्षा में पारदर्शिता बनाने के लिए एक स्कूल के प्रधानाचार्य की ड्यूटी अन्य स्कूल के केंद्राध्यक्ष के तौर पर लगाई जाएगी।