शताब्दी एक्सप्रेस में फफूंद वाला खाना

भोपाल। दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रियों का फफूंद वाला खाना परोसा गया। यह खाना एक यात्री को झांसी एवं बीना के बीच परोसा गया। इसको लेकर यात्रियों ने काफी हंगामा किया और नाराज यात्रियों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में मालवा क्षेत्र के नवीन दुबे सफर कर रहे थे। वे शताब्दी एक्सप्रेस के सी-6 कोच में 35 नंबर सीट पर यात्रा कर रहे थे। दुबे ने बताया कि झांसी और बीना के बीच यात्रियों को ट्रेन में खाना परोसा गया। उनके अनुसार कोच में जो खाने के पैकेट आए उनमें से कुछ के परांठों पर फफूंद लगी हुई थी।

उन्होंने बताया कि, मेरे पास भी फफूंद वाला खाना आया था। खाने को लेकर मैंने आपत्ति की तो दूसरे यात्री भी मेरे साथ आ गए। सभी यात्रियों ने खराब खाने को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही खराब खाने की शिकायत भी दर्ज कराई। नवीन दुबे ने बताया कि, 'मैं अक्सर दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से आता हूं। ज्यादातर ट्रेन में यात्रियों का खराब खाना ही परोसा जाता है। आज भी ऐसा ही हुआ, मैंने तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!