शिवराज ने ढाई गुना बढ़ाया ट्रैफिक चालान का जुर्माना

shailendra gupta
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान तो इन दिनों दिग्विजय सिंह से प्रतिस्पर्धा में जुटे हुए हैं। कोई 15 साल पहले जैसे दिग्विजय सिंह के नाम से मप्र की जनता त्राहि त्राहि कर रही थी, ठीक वही हालात फिर से बनते जा रहे हैं। नाम बदलकर शिवराज सिंह होता जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह व्यवस्था जल्द लागू होगी। पहले यह 50 रुपए हुआ करता था, फिर अचानक 440 रुपए कर दिया गया। पूरे प्रदेश में हंगामा हुआ, तब तक 500 रुपए कर दिया, बोले छुट्टे का चक्कर खतम। हंगामा और तेज हुआ। अपनी ही पार्टी ने विरोध किया तो व्यवहारिक जुर्माना तय किया गया 100 रुपए। अब मौका मिलते ही फिर से इसे 250 कर दिया गया है, मानो जुर्माना ना हुआ राजस्व कमाई का जरिया हो गया। अब इसी से खजाना भर लेंगे।

नाबालिग वाहन चलाते मिला तो 1000 का होगा चालान
नाबालिगोें को गाड़ी चलाने से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम शुरू की है। चैकिंग के दौरान नाबालिग द्वारा वाहन चलाते मिलने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त कर लेगी और 1000 रुपए की चालानी कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।

राजधानी के प्रमुख चौराहों आैर तिराहों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिन में ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट 531, नाबालिग 02, तीन सवारी 01 अन्य 14 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सिर्फ एक सवाल
क्या चालान समस्या का हल है। जुर्माना अदा करने वाले वाहन चालक का खतरा टल जाता है ?

सिर्फ एक सुझाव
क्या बेहतर नहीं होगा कि समाधान की दिशा में काम किया जाए, जुर्माना 250 नहीं 2500 किया जाए लेकिन इसके बदले ब्रांडेड कंपनी का आईएसआई मार्क वाला हेलमेट थमा दिया जाए। जिसकी डिस्काउंटेट प्राइज हो 2500 रुपए। अब जब आदमी एक बार 2500 का हेलमेट खरीद लेगा तो उसे संभालकर रखेगा भी और गलती से भी बिना हेलमेट नहीं चलेगा।

फिर चालान किसका करें
शहर की सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़े होते हैं। करोड़पतियों के छोकरे अनकंट्रोल ड्राइव करते हैं, शहर के फुटपाथों पर बाजार लग गए हैं। वन वे में घुस जाते हैं। संकरी गलियों में क​मर्शियल ट्रक फर्राटे लगाते हैं। इनका चालान बनाओ। हेलमेट पर जुर्माना कतई उचित नहीं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!