असि. प्रोफेसर्स एवं लेक्चरर्स की भर्ती GATE 2015 के माध्यम से क्यों करा रही है सरकार

भोपाल। मप्र में तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में प्रोफेसर्स एवं लेक्चरर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। सरकार ने यह भर्ती GATE 2015 के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है परंतु जानकारों का कहना है कि यह एक गलत निर्णय है। यह भर्ती MPPSC के माध्यम से होनी चाहिए। पढ़िए यह खुला खत:

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतंर्गत इंजीनियरिंग महाविद्यालयों एवं पोलीटेक्निक महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों एवं व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्तिं के विरुद्ध आपत्ति पत्र

आदरणीय सर
उपरोक्त विषय में लेख है कि तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत पॉलिटेक्निक महाविधायलो में व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन निकला गया था। जिसकी पूर्ण चयन प्रक्रिया GATE 2015 के माध्यम से कि जाना है जिसका सम्पूर्ण विवरण तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की वेब साइट MPDTE पर 29/09/2014  प्रकाशित किया गया था।

हम यह अवगत करना चाहते है कि तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत पॉलिटेक्निक महाविधायलो में व्याख्याताओ के रिक्त पदो की नियुक्ति की प्रक्रिया अन्य सभी राज्यों में राज्य सेवा आयोग (SATAE PSC) के द्वारा की जाती है परन्तु मध्यप्रदेश में यह
अधिकार मध्यप्रदेश राज्य सेवा आयोग (MPPSC) से लेकर GATE 2015 को दिया गया है , जबकि GATE के नियमानुसार -

1 सिर्फ उच्च शिक्षा जैसे M.TECH/MS के लिया होती है|
2 GATE के स्कोर कार्ड के आधार पर सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU's) जैसे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन, पावर ग्रिड भारत आदि में रोजगार के किया जा सकता है |

आप उक्त विवरण नीचे दी गई स्पदा से प्राप्त कर सकते है-


श्रीमानजी से उपरोक्त विषय में यह निवदेन है की तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत पॉलिटेक्निक महाविधायलो में व्याख्याताओ के रिक्त पद चुकि मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत है तो इन पदो कि पूर्ति भी राज्य द्वारा आयोजित किसी परीक्षा के माध्यम से कि जाना चाहिये, जिससे कि मध्यप्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को शासकीय सेवा करना का अवसर
प्रदान हो सके|

पत्र लेखक ने अपना नाम गोपनीय रखने का आग्रह किया है अत: नाम प्रकाशित नहीं किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!