भोपाल | देशकी 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में संचालित बीएएलएलबी आैर एलएलएम कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) के ऑनलाइन फॉर्म एक जनवरी से उपलब्ध होंगे। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
10 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र 15 अप्रैल से वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। परीक्षा का रिजल्ट 20 मई को घोषित होगा। डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिक जानकारी www.clat.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।