सोलर ऊर्जा के मामले में क्यों फैल हो गए ऊर्जा मंत्रीजी ?

मित्रो नमस्कार, मैं अजय दुबे आरटीआई कार्यकर्ता। आप सभी जानते है की आज ऊर्जा मंत्री पिछले 1 वर्ष के कार्यकाल के कामो का रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक करेंगे।

हम भी इस अवसर का इंतजार कर रहे थे की मंत्री जी जब अपनी उपलब्धियों के झूठ का पुलिंदा जनता को बताएँगे तब इन पत्रो को सार्वजानिक करेंगे। मोदी सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने अगस्त 2014 में मप्र की नाकारा शिवराज सरकार के मप्र ऊर्जा विकास निगम को पत्र लिखकर कहा की 2011 में सोलर कुकर के बढ़ावे के लिए दिए गए पैसे का 3 वर्ष में भी सदुपयोग न होने पर इस पैसे को ब्याज सहित वापस करें तथा कारण भी बतायें की उसने इस योजना जो साधारण वर्ग के लिए है को क्रियान्वित क्यों नही किया। ये मप्र सरकार की नाकामी और लापरवाही को सार्वजानिक करता है।

इसके अलावा मप्र के स्वास्थ आयुक्त ने भी मप्र ऊर्जा विकास विभाग से करोडो रुपए वापस मांगे है  जो उसने अस्पतालों में सोलर ऊर्जा व्यवस्था को स्थापित करने के लिए दिए थे जिनसे बिजली न रहने पर गंभीर रोगियों विशेष तौर पर नवजात बच्चो के इलाज में समस्या न हो। आप सभी जानते है की ये बेहद संवेदनशील मामला है और कई जगह बिजली की समस्या के कारन दुर्घटनायें हो चुकी है।

हम इस मुद्दे पर मंत्री जी से जबाब चाहते है. इस पूरे मामले की जाँच के लिए आज ही। प्रधानमंत्री जी को इस मामले की जानकारी से ट्विटर के जरिये अवगत कराएँगे। मप्र सरकार के सुशासनप्रिय मंत्री इस मामले पर तत्काल कार्यवाही करे और मंत्री राजेंद्र शुक्ल को बर्खास्त करे।

आदर सहित
अजय दुबे



If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!