भोपाल। एक भीख मांगने वाली वृद्धा की पैसों के खातिर किसी ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। कातिल ने उसका पत्थर से सिर कुचल दिया। घटना स्थल पर चिल्लर बिखरी पड़ी थी। वारदात पुराने कबाड़खाने में आशापुरम दरबार के पास हुई। वृद्धा भीख मांगकर फुटपाथ पर सोती थी।
कोतवाली पुलिस के अनुसार एक भीख मांगने वाली 65 वर्षीय वृद्धा जुमेराती इलाके में भीख मांगती थी। वह पुराने कबाड़ खाने में फुटपाथ पर सोती थी। उसकी रविवार-सोमवार की रात किसी हत्या कर दी। वृद्धा का सिर पत्थर से कुचल दिया था। जिससे ज्यादा रक्त बह निकला। इस कारण उसकी मौत हो गई।
घटना का पता सोमवार सुबह चला। पुलिस ने शव का पीएम करा लिया है। शुरुआत में पुलिस को पता चला था कि मृतका का नाम बेबी बी पति शेख करीम है लेकिन बाद में अन्य भिखारियों से पूछताछ की गई, तो बेबी बी सकुशल मिली। मृतका का शव मरचुरी में रखा है। उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है।