भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ रेलवे के एक प्रधान टिकट निरीक्षक आरिफ अली ने अपने शासकीय आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के मुताबिक पूर्वी रेलवे कालोनी निवासी 48 वर्षीय अली भोपाल रेलवे स्टेशन पर पदस्थ थे।
उन्होंने दोपहर में पहले हाथ की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए तब उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय वे घर पर अकेले ही मौजूद थे। उस समय उनके तीनो बच्चे कालेज गए हुए थे। अली की पत्नी की छह माह पहले मौत हो चुकी है जिसकी वजह से वे परेशान रहते थे।