किसानों ने सांसद का बंगला घेरा, चक्काजाम, खाद का ट्रक लूटने की कोशिश

shailendra gupta
ग्वालियर। भिंड में किसानों को यूरिया खाद न मिलने पर चंबल काॅलौनी स्थित सांसद डाॅ0 भागीरथ प्रसाद के बंगले का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इसके बाद हाइवे पर चक्काजाम किया।

इस दौरान खाद लेकर सुरपुरा जा रहे ट्रकों को किसानों ने घेरकर लूटने की कोशिश की। सूचना पाकर पुलिस ने ट्रकों को अपनी कस्टडी में ले लिया बाद कोतवाली परिसर से पुलिस सुरक्षा में पर्चियां खाद की बटी। करीब डेढ़ सौ किसानों को फिर भी पर्चियां नहीं मिलीं। किसान सांसद के बंगले में हंगामा करते घुस गये थे, बाद में वहां गार्ड तैनात कर दिया गया।

एसीएन केबल नेटवर्क पर पुलिस का छापा

ग्वालियर। बिना अधिकार के चैनल का प्रसारण कर रहे एसीएन केबल नेटवर्क के आॅफिस में रविवार सुबह पुलिस नोयडा से आये, कमलजीत सिंह नामक जी नेटवर्क के अधिकारी की शिकायत पर छापा मारकर कागजात जप्त कर लिये। चेतकपुरी स्थित आरती प्लाजा में संचालक संजीव अग्रवाल इंदौर के द्वारा नेटवर्क चलाया जा रहा था। छापे के बाद उन्होंने कुछ कागजात पेश किये हैं, पुलिस जांच कर रही है।

दौलतपुर गांव के क्षेत्र में मिले बाघ के पंजों के निशान

ग्वालियर। डबरा, भितरवार विकासखण्ड के दौलतपुर मौजे के समीप लगे पांच गांवों में एक बाघिन और उसके बच्चे को घूमते देखकर ग्रामीणों में दहषत का माहौल बना हुआ है। कुछ समय पहले यहां छोटे हिरण देखे जाते थे, लेकिन अब बाघ के आने की दहषत से 15 हजार बीघा फसल प्रभावित हो रही है। ग्राम बरगवां, दौनी मठ, पचैरा, इकहरा और गड़ाजर गांव के करीब 10 हजार ग्रामीण दहषत में हैं। वन विभाग से लोगों ने मांग की है। कि षीघ्र ही बाघ-बाघिन को पकड़ा जाये। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पूर्व नील गाय भी खेतों में आकर फसल का नुकसान कर चुकी है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!