नईदिल्ली। सेना ने सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वाले संदेशों को पोस्ट करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी संदेश के प्रति सावधानी बरतनी चाहिए जो सेना की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सेना ने सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले सेवारत और रिटायर हो चुके सैन्य कर्मियों से भी कहा कि वह ऐसी किसी भी मेल को जो सेना की छवि पर प्रभाव डाल सकती है उसके इस्तेमाल में और जिम्मेदारी से पेश आएं।
सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर भ्रम और झूठ फैलाने वाले कुछ संदेशों के चलते सेना के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक सर्कुलर भी पोस्ट किया गया है।