भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को ड्रग माफियाओं की कठपुतली बताते हए कहा है कि विभिन्न स्तरों पर हुए करोड़ों रूपयों के दवा खरीदी घोटाले और मरीजों को अमानक दवाओं के वितरण की उच्च स्तरीय जांच करायी जानी चाहिए, क्योकि इसके कारण सैकड़ों निर्दोष मरीजों की मौतें हुए हैं।
आज यहां जारी अपने बयान में उक्त गंभीर आरोप लगाते हुए मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में ड्रग माफिया, नेताओं और नौकरशाहों का एक बड़ा गठबंधन काम कर रहा है। 147 अमानक दवाओं का प्रामाणिक खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसके बचाव में खुलकर सामने आये और बाद में वे झूठे साबित हो गये।
इसी प्रकार हाल ही में खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम द्वारा एंबुलेंस 108 के दवा स्टोर पर मारे गये छापों के बाद हजारों मरीजों के जख्मों पर औजार साफ करने वाले लगाये जा रहे स्प्रिट के सनसनीखेज खुलासे के बाद जांच रिपोर्ट आने के पूर्व ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 108 को दी गई क्लीनचिट की घटना ने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशासनिक व्यवस्था, लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।
मिश्रा ने कहा कि लालफीताशाही और भ्रष्टाचार के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों के हितों को छोड़कर वह सब कुछ हो रहा है जो इंसानियत और नियमों के विरूद्व है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्तरों पर हुए करोड़ों रूपयों के दवा घोटाले और मरीजों को अमानक दवाओं के वितरण की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री से करते हुए कहा है कि वे दोषियों के विरूद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही करें।