ग्वालियर। डबरा निवासी राधा पत्नी हरीशंकर शर्मा जिसकी शादी मई 2014 में भाई भुवनेश ने गुब्बारा फाटक ग्वालियन निवासी हरीशंकर से की थी कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने पर नव विवाहिता के शव को छोड़कर पिता पुत्र भाग गये।
मृतिका के भाई भुवनेश ने आरोप लगाया कि राधा की शादी कोर्ट में पदस्थ हरीशंकर से की थी। परिजन दहेज के लिये तंग करते थे। भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। राधा को उसका ससुर व पति गंभीर हालत में इलाज के लिये परिवार हाॅस्पीटल में लाये थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई टीआई कम्पू दीन बंधु तोमर ने किया कि मामले की जांच की जा रही है।
बस स्टेंड पर गंदगी
ग्वालियर। डबरा बसस्टेंड पर चलने वाली प्रायवेट बसों द्वारा स्वयं को राज्य परिवहन से संबंधित बताकर यात्रियों से 10 प्रति टिकिट ग्वालियर तक अतिरिक्त लिया जाता है। पूछने पर राज्य परिवहन से संबंध बताया जाता है। जबकि राज्य परिवहन को खत्म हुये 9 साल हो चुके हैं फिर भी अवैध बसूली जारी है। डीजल के दाम घटने पर भी बस वालों द्वारा किराया न घटाकर यात्रियों की लूट की जा रही है।