ग्वालियर। नगर निगम अपर आयुक्त एमएल दौलतानी ने अचलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की, इस दौरान निकटवर्ती संगीत महाविद्यालय में सफाई के दौरान कचरे के साथ 4 ट्राॅली कपड़े जो गरीबों को दान में दिये जाते हैं। मिले निगम अधिकारियों का मानना हैं कि श्रद्धालु जो गरीबों को दान दे जाते हैं, कपड़े पसंद न आने पर संभवतः महाविद्यालय परिसर में फैंक दिये जाते हैं।
आधा गांव दर्जन गांवों की बिजली काटी, जनजीवन अस्त व्यस्त
ग्वालियर। टेकनपुर क्षेत्र के बिजली अधिकारियों ने अकबई फीडर के आधा दर्जन गांवों की बिजली काटकर करीब हजारों किसानों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बिजली अधिकारी गांवों पर बकाया की बात करते हैं। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ही लोगों पर बकाया है। एमएल मिश्रा सहायक इंजीनियर बिजली कंपनी ने कहा कि बिजली का बिल बकाया होने के कारण बिजली काटी है। इधर ग्रामवासियों को पीने का पानी न मिलने से जीवन मृत्यु की समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान पलेवा नहीं कर पा रहे। जिससे राष्ट्रीय उत्पादन की क्षति हो रही है, कई लोगों के बिल जमा हैं, उनकी भी लाइट काट दी गई है।