ग्वालियर। मुरैना अपर जिला दंडाधिकारी ने 6 दूध व्यापारियों, मिष्ठान भंडार व किराना व्यवसाय करने वाले कुल 10 लोगों पर 42 लाख रूपये का जुर्माना किया है। पक्षकारों को बचाव के लिये शीघ्र साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। बरना एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। दूध में मिलावट तथा मिष्ठान एवं किराने में यह बड़ी कार्यवाही है।
मतदान केन्द्रों पर हो मुकम्मल इंतजाम: कलेक्टर
ग्वालियर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी. नरहरि ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर वोट डालने आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिये बेरीकेटिंग, अन्दर बाहर जाने के यथा संभव अलग-अलग रास्ते, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो यह सभी इंतजाम हर मतदान केन्द्र पर पुख्ता ढंग से मुकम्मल करें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त अजय गुप्ता के साथ दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निजी स्कूल धर्मशालाओं तथा ऐसे स्थान जहां मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और यदि उनमें कोई निवास कर रहा हो तो मतदान के दिन वहां नहीं ठहरना चाहिए। व आचार्य संहिता का पालन करने तथा बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम व काॅल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका नं. 0751-2446204 अमरनाथ सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को इसका प्रभारी बनाया गया है।
हाईकोर्ट ने परिवहन करार पर मांगा ब्यौरा
ग्वालियर। हाईकोर्ट की युगल खण्डपीठ न्यायमूर्ति एसके गंगेले व न्यायमूर्ति रोहित आर्या ने कश्मीर लाल बत्रा द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये परिवहन विभाग से उत्तरप्रदेश से परिवहन करार को लेकर प्रयत्नों की जानकारी 19 नवम्बर तक मांगी है। याचिका में कहा गया कि यूपी में म.प्र. की बसों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बसों को स्थाई परमिट भी नहीं दिये जा रहे हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।