ग्वालियर। भारतीयम स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र खनियाधाना निवासी भावेश 14 पुत्र दिनेश यादव निवासी खनियाधाना तथा आशुतोष पुत्र देवेन्द्र सिंह राजपूत दोनों स्कूल से लौटते समय अचानक गायब हो गये। बस चालक द्वारा स्कूल से वापिस आते समय घर के पास दोनों को उतारा दोनों के घर न पहंुचने पर बहोड़ापुर थाने में अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। खनियाधाना में पेट्रोल पंप संचालक दिनेश यादव बेटे के गायब हो जाने के बाद हर स्तर पर खोजबीन कर रहे हैं। पुलिस भी खोजबीन कर रही है।
दो करोड़ की शराब से भरा ट्रक पलटा, लोगों ने लूटी पेटियां
ग्वालियर। बानमौर मुरैना से बिहार जा रहे शराब से भरे ट्रक के भिंड बरोही का पुरा गांव के पास पलट जाने से हाइवे से गुजरने वाले लोग भी गाड़ियां रोककर शराब की पेटियां लूट ले गये। बानमौर की रायरू फैक्ट्री से ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 3569 शराब की 4 हजार पेटी लेकर बिहार जा रहा था। ट्रक पलटने से गाड़ियां रोककर कई पेटियां लोग उठा ले गये, ट्रक में घायल तड़प रहे थे, लेकिन लोग शराब लूट रहे थे बाद में कुछ ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।