भोपाल। जिन योजनाओं के दम पर शिवराज सिंह चौहान ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई वो तमाम योजनाएं पूरे देश में एकसाथ लागू की जाएंगी, यदि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शिवराज सरकार की योजनाओं को शामिल किया है।
शिवराज सरकार की योजनाएं इतनी ज्यादा मशहूर है कि भाजपा संगठन भी इससे प्रभावित हो गया है। वैसे भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी भी देश भर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिवराज सरकार की योजनाओं की तारीफ कर चुके हैं। अब भाजपा संगठन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इन योजनाओं को अपने घोषणा पत्र में शुमार किया है। इसमें प्रमुख है लाडली लक्ष्मी योजना। इसके अलावा खेती को लाभ का धंधा बनाने की योजना भी घोषणा पत्र में शामिल की गई है। अब मप्र की खेल अकादमियों की तर्ज पर देश भर में खेल अकादमियां स्थापित की जाएगी। इसके अलावा मप्र के ब्रांड एम्बेसडर की तरह देश भर में ब्रांड इंडिया बनाया जाएगा।
ये योजनाएं भी शामिल
मप्र में युवा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की शिवराज सरकार ने योजना लागू की है। भाजपा ने इसे भी अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। साथ ही छात्राओं की आत्मरक्षा को स्कूली पाठयक्रम में शामिल करना और वन बंध कल्याण योजना को घोषणा पत्र में शुमार किया गया है।