भोपाल। कोलार इलाके में एक किशोरी का अगवा करने का मामला सामने आया है, आरोपी उसको वेन में लेकर रविवार को रात भर शहर की सड़कों पर घूमते रहे, लेकिन पुलिस ने कहीं रोक-टोक नहीं की।
सोमवार सुबह किशोरी बेहोशी की हालत में झाड़ियों में मिली। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत मं लिया है, इसमें दो नाबालिग और एक युवक है। पुलिस को पीड़िता के साथ ज्यादती की आशंका है। पुलिस के अनुसार कोलार निवासी 16 वर्षीय किशोरी रविवार को सर्वधर्म स्थित निजी अस्पताल में भर्ती अपनी दादी को देखने पहुंची थी, जहां बाद में दो किशोर पहुंचे और उसको बातों में उलझाकर अपनी कार में ले गए।
कार में ललिता नगर निवासी 24 वर्षीय संजय भी था। तीनों, लड़की को माता मंदिर स्थित अपने घर ले गए, जहां सभी ने चाय नाश्ता किया। थोड़ी देर बाद सभी वैन से शहर की सड़कों पर घूमने निकल गए। लड़की सुबह कोलार के सुमित्रा परिसर के बाहर झाड़ियों में मिली।