इन्दौर। पुलिस ने कथित रूप से फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर सात युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 36 लाख रुपए ठगने के आरोप में एक जालसाज को सोमवार को गिरफ्तार किया।
महू पुलिस थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने आज बताया कि अयोध्यापुरी कोदरिया की रहने वाली कलावती वर्मा की शिकायत पर होशंगाबाद निवासी मनीष मिश्रा को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसने फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर कलावती के चार बेटों को सरकारी नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर दे दिए और करीब 21.5 लाख रुपए ठग लिए।
पुलिस ने बताया कि मिश्रा ने नकली सरकारी अधिकारी बनकर कलावती के चार बेटों में से एक को सहायक खाद्य अधिकारी, दूसरे को सहायक प्रशासनिक अधिकारी, तीसरे को मुख्यमंत्री सचिवालय में निजी सचिव और चौथे को लिपिक पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया और इनसे करीब 21.5 लाख रुपए हड़प लिए।
चारों भाई जब नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी करने पहुचे तब उन्हें अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला। कलावती की देखादेखी तीन अन्य युवकों ने भी मिश्रा को करीब 15 लाख रुपए नौकरी लगाने के लिए दिए।
कलावती और उसके चारों बेटों ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में जालसाज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)