हालही में व्यापम द्वारा बी0एड0 इन्ट्रेन्स एक्जाम हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन फार्म भरवाया गया। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। वेरिफिकेशन में आवेदकों के साथ काफी अन्याय किया गया, खासकर पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के साथ।
पिछड़ा वर्ग के आवेदकों से आय प्रमाण पत्र की मांग की गयी थी, जिसका उद्देश्य महज छात्रवृत्ति से था किन्तु कई कालेज जो वेरिफिकेशन कर रहे थे उनके द्वारा जिन पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के पास आय नही था उनकी जाति ही बदल दी गयी उन्हे पिछड़े वर्ग से सामान्य बना दिया गया, भले ही उनके पास पिछड़े वर्ग का जाति प्रमाण पत्र हो। इसके अलावा भी कई खामियां रही वेरिफिकेशन में जैसे:- पिता/पति का नाम लिखना, अपना वर्तमान पता लिखना इत्यादि।
मैनें भी बी0एड0 का रजिस्ट्रेशन किया और वेरिफिकेशन हेतु संजय गांधी कालेज सीधी गया। किन्तु मेरा वेरिफिकेशन नही किया गया, क्योंकि मेरे पास मेरा स्वयं का आय प्रमाण पत्र था। मेरे द्वारा निवेदन किया गया कि मेरी उम्र 35 वर्ष है और मैं अपने परिवार का मुखिया हॅू तथा मैं अपने माता-पिता से अलग रहकर अपना जीवन यापन करता हॅू। इसके बावजूद भी उनके द्वारा मेरे पिता का आय प्रमाण पत्र मांगा गया जो मेरे लिए असंभव था।
मैने कहा कि ठीक है आप मेरा बिना आय प्रमाण पत्र के बगैर ही मेरा वेरिफिकेशन कर दीजिये किन्तु उन्होने कहा कि आपका अनारक्षित केटेगरी में वेरिफिकेशन होगा। मेरे द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी कि मेरे पास जाति प्रमाण पत्र है फिर मैं स्वयं को दूसरी केटेगरी क्यों डालूं किन्तु वेरिफिकेशन कर्ताओं द्वारा मेरी बात नही मानी गयी।
मेरे द्वारा एमपीआनलाईन में तत्काल शिकायत की गयी किन्तु कोई जबाव नही आया जबाव आया तो आखरी तिथि बीत जाने के बाद। उसके बाद मेरे द्वारा फार्म में दिये गये (किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचित करें) नं0 0755 - 4019401-06 पर फोन किया गया। जहां से मेरे द्वारा जानकारी ली गयी, जहां मेरी समस्या एम.पी.आनलाईन के प्रमुख अधिकारी श्री आर्यन जी से बात हुयी उनके द्वारा कहा गया कि आपका कहना उचित है आपका वेरिफिकेशन पिछड़े वर्ग में होना चाहिये और ऐसा कोई नियम नही है कि आपके पास आय प्रमाण पत्र न हो (जबकि मेरे पास स्वयं का आय प्रमाण पत्र है तथा मैं बालिग हॅू और अपने परिवार का स्वयं भरण पोषण करता हॅू) तो जनरल केटेगरी में हो जाओगे? यदि आपके पास पिछड़े वर्ग का जाति व निवास प्रमाण पत्र है तो आप पिछड़े वर्ग में रहोगे एवं आपको छात्रवृत्ति का लाभ नही मिल पायेगा। आर्यन जी के द्वारा कहा गया कि आप वेरिफिकेशन करने वाले व्यक्ति से मेरी बात कराइये आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा परन्तु इसके विपरीत मेरा वेरिफिकेशन पिछड़ा वर्ग की केटेगरी में नही हो पाया।
बहुत ही शर्मनाक है कि अलग-अलग कालेजों द्वारा अलग-अलग तरीके से वेरिफिकेशन किया गया जिसकी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिये, ताकि जिन आवेदकों के साथ अन्याय हुआ है उनको न्याय मिल सकें क्योंकि आवेदकों द्वारा सही जानकारी भरने के बावजूद भी अपने फार्म को मजबूरन गलत जानकारी देकर इडिट करवाना पड़ा, अन्यथा वेरिफिकेशन नही हो पाता।
कुछ रोचक तथ्य:-
1. संजय गांधी कालेज सीधी के वेरिफिकेशनकर्ताओं की हरकत को देखते हुये मेरे कुछ मित्रों द्वारा इन्दौर के कालेज में वेरिफिकेशन कराया गया। जहां पर पिछड़े वर्ग के आवेदकों से आय प्रमाण पत्र की मांग नही की गयी और बिना आय प्रमाण पत्र के ही वेरिफिकेशन पिछड़े वर्ग में किया गया। आखिर एमपीआनलाईन द्वारा दोहरे मापदण्ड क्यों अपनाये गये? जिन आवेदकों के साथ अन्याय हुआ उनका क्या होगा?
2. मेरा एक मित्र जो कि शासकीय जाॅब में है और फारेस्ट गार्ड की नौकरी करता है जिसका वेतनमान लगभग 15000 रूपये है और उसके पिता किसान है तथा उसके द्वारा अपने पिता का आय प्रमाण पत्र बनाकर लगा दिया गया जिसका उसको लाभ मिला। क्या यह न्योचित है कि एक शासकीय कर्मचारी 15000 रूपये कमाता हो उसको छूट का लाभ मिले और जो व्यक्ति 3000 रूपये महीने कमाता हो उसको लाभ न मिले। बड़ा ही हास्यापद है व्यापम के नियम।
आपका
कमलेश कुमार कुशवाहा
सीधी (म0प्र0)