भोपाल। नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने शिवराज सिंह चौहान पर तीखेतीर छोड़ते हुए कहा कि अच्छा हुआ ओलापीड़ितों के लिए मदद मांगने वाले ओबामा के पास नहीं गए। वो ओलों की राजनीति में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उसके पास अच्छे नेताओं की कमी है। बीजेपी ने भागीरथ प्रसाद और राव उदयप्रताप सिंह को कांग्रेस से आयातित किया है। भागीरथ को तो उसने हाईजैक किया है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि बीजेपी को चाहिए तो और नेताओं को ले जाए!
कटारे ने भाजपा पर ओला पीडि़तों के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीएम, केंद्रीय गृहमंत्री आदि से मिलने की बात पर कहा कि अच्छा हुआ कि सीएम ओला पीडि़तों की सहायता के लिए ओबामा से मिलने नहीं गए।
भोपाल लोकसभा से पीसी शर्मा को टिकट दिए जाने से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आरिफ अकील के मामले में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यह घर का मामला है, जल्द सुलटा लिया जाएगा।